हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवियों में से एक रहे सुमित्रानंदन पंत. प्रकृति पर ख़ूबलिखने वाले इस कवि को ‘सुकोमल कवि’ भी कहा जाता रहा. नदी, पेड़, पहाड़, झरना इनकीकविताओं में आसानी से जगह बना लेते थे. आज सुमित्रानंदन पंत का जन्मदिन है. इनकीपैदाइश से जुड़ा एक वाक़या ये है कि जब ये पैदा हुए तो तुरंत ही इनकी माता का देहांतहो गया. दाई ने कपड़े में लपेट कर एक तरफ़ रख दिया इन्हें. लोगों को लगा कि बच्चा भीमर गया. लेकिन बाद में पता चला कि बच्चा तो जीवित है. इनकी 10 सबसे प्रभावी कविताओंमें से कुछ चुनी हुई बातें आप भी सुनिए –