शाहरुख खान, वीरेंद्र सेहवाग, बर्खा दत्त,कबीर खान, मौनी रॉय और RJ नावेद. जानतेहैं इन तमाम लोगों में कॉमन बात क्या है? कॉमन ये है कि ये सारे लोग देश की जानीमानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया के एल्युमिनाई हैं यानी जामियासे पढ़े हुए हैं. दिल्ली में बसी इस यूनिवर्सिटी ने देश को कई प्रभावी हस्तियां दीहैं. जामिया से जुड़ी ताजा खबर ये है कि यूनिवर्सिटी के इंग्लिश लैंग्वेजडिपार्टमेंट ने हाल ही में अपने दो सर्टिफिकेट और एक डिप्लोमा कोर्स के लिएरजिस्ट्रेशन विंडो खोली है. इन कोर्सेस के लिए आप 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करसकते हैं. अधिक जानकारी के लिए www.jmi.ac.in पर जा सकते हैं. देखिए वीडियो.