‘पिछले पचास साल में हुए 8 करोड़ भारतीयों के कत्ल के लिए मैं अंग्रेज़ों कोज़िम्मेदार मानता हूं. मैं उन्हें जिम्मेदार मानता हूं भारत से हर साल 10 करोड़पाउंड लूटने के लिए. जैसे किसी जर्मन को इस देश में कब्ज़ा करने का अधिकार नहीं,अंग्रेज़ों को भी कोई अधिकार नहीं कि वे भारत पर कब्ज़ा करें. और हमारी नज़र में एकऐसे अंग्रेज़ को मारना पूरी तरह से न्यायसंगत है जो हमारी पवित्र भूमि को दूषितकरता हो.’