बीते 9 दिसंबर 2022 को तवांग (Tawang clash) में चीनी फौजियों (India ChinaConflict) ने अतिक्रमण की कोशिश की. भारतीय फौजियों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम करउन्हें खदेड़ दिया. चीनी सैनिकों को भगाने वाले भारतीय फौजी अपनी रेजिमेंट के नामसे जाने जाते हैं. इन रेजिमेंट के नाम हैं- जम्मू-कश्मीर राइफल्स (Jammu KashmirRifles), जाट रेजिमेंट (Jat Regiment) और सिख लाइट इन्फेंट्री (Sikh LightInfantry). क्या है इन रेजिमेंट की खासियत और इतिहास? चलिए, जानते हैं.