कोरियाई लेखिका हान कांग ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिल गया?
Literature Nobel Prize 2024: नोबेल पुरस्कार देने वाली रॉयल स्वीडिश एकेडमी ने Han Kang के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “ये सम्मान हान के पैनेपन से भरे काव्यात्मक गद्य के लिए है, जिसमें अतीत के ट्रॉमा से मुठभेड़ भी है और मानव जीवन की कोमलता भी हमारे सामने ज़ाहिर होती है.”
Advertisement
दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को साल 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हान का जन्म 1970 के जाड़ों में हुआ. दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू शहर में जन्मीं हान इस वक्त अपने मुल्क की राजधानी सियोल में रहती हैं. जहां वे नौ बरस की उम्र में अपने परिवार के साथ बसने चली आई थीं. उनका परिवार साहित्य में रचा-पगा है. पिता हांग-सिउंग-वुन एक प्रतिष्ठित उपन्यासकार हैं. बतौर लेखिका हान का करियर साल 1993 में शुरू हुआ. उनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-