नाबालिग से रेप के मामले में BJP विधायक रामदुलार गोंड (BJP MLA Ramdular Gond) को25 साल जेल की सजा सुनाई गई है. यूपी की दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक रामदुलार परसोनभद्र की MP/MLA कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. आजतक के विधुशेखर मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कोर्ट ने 12 दिसंबर को BJP विधायकको दोषी करार दिया था. इसके बाद रामदुलार गोंड को जेल भेज दिया गया था. 15 दिसंबरको सजा का एलान किया गया है. जानने के लिए देखें वीडियो.