सोशल लिस्ट में बात करेंगे ऐसे Instagram Trend की जो कई दिनों से अलग-अलग जगहों परदिख रहा है. अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर 'Bro Let His Intrusive Thoughts Win'का इस्तेमाल कैप्शन की तरह कर रहे हैं. इसका इस्तेमाल आमतौर पर तब किया जाता है जबकुछ ऐसा दिखाना हो जो करने की चुल्ल तो मचे मगर सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहींहोती. इसके साथ ही एक ऐसे वायरल रील की बात करेंगे जिस वीडियो को देखकर हरविद्यार्थी (आशीष नहीं) Relate कर सकता है. जहां एक लड़का क्लास में देर से पहुंचनेपर टीचर से छुपने की कोशिश कर रहा है.इसके साथ ही एक ऐसी घटना के बारे में बात करेंगे जहां एक इंसान की नौकरी Meme केचलते जाने वाली थी. TeamSpeak के ट्विटर अकाउंट से एक मीम आया जो Discord का मजाकउड़ा रहा था. इसके बाद TeamSpeak की तरफ से माफीनामा भी आया और खूब सारे Memes भी.आज के ‘पिक ऑफ दा डे’ में अमीरी के बारे में जानेंगे और पता करेंगे असल में अमीरकौन है!