सोशल लिस्ट में आज बात पाकिस्तान के ड्रामा ‘कभी मैं कभी तुम’ की. 'कभी मैं, कभीतुम' का आखिरी एपिसोड आया और आते ही भारत-पाकिस्तान में ट्रेंड करने लगा. ड्रामेके अंत के बारे में लोगों ने खूब चर्चा की. फैन्स ने भावुक होकर खूब सारी बातेंलिखीं. इसके साथ ही X पर अमेरिकी चुनाव के चर्चे भी रहे. USAElection2024, Trump,USA2024, ElectionDay, डोनाल्ड ट्रम्प, Biden, कमला हैरिस, 47th POTUS जैसेकी-वर्ड्स ट्रेंड करते रहे. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतलिया.इसके चलते खूब मीम्स बने.