सोशल लिस्ट : Triggered Insaan का सगाई वाला व्लॉग भयंकर वायरल, लोगों ने किन बातों पर किया ट्रोल?
Triggered Insaan का Engagement Vlog कई दिनों से YouTube Trending पर रहा. लोगों ने अब इनको ट्रोल करना भी शुरु कर दिया है.
Advertisement
सोशल लिस्ट में आज बात Triggered Insaan की. यूट्यूब पर पिछले कुछ दिनों से Triggered Insaan का एंगेजमेंट व्लॉग ट्रेंड में है. रुचिका और निश्चय की सगाई हुई, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला. साथ ही, कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए. कहा गया कि इस सगाई और राजा व्लॉग्स की शादी के बीच क्या अंतर है? देखिए, लोगों ने और क्या-क्या कहा.