सोशल लिस्ट में आज बात Technologia की. देश विदेश के तमाम सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म्स पर इस Audio से जुड़ी हुईं Reels Viral हो रही हैं. कई लोग इसे Viralहोने की ट्रिक मान रहे हैं. वैसे ये साउंड नया नहीं है. पहले ये टिकटॉक में वायरलहुआ और फिर इंस्टा में. यह ऑडियो अक्टूबर 2024 के एक वायरल वीडियो से लिया गया है,जिसमें बटन दबाने पर कार की बीच वाली पिछली सीट ऊपर उठ जाती है. मार्च 2025 में यहऑडियो अरबी और अंग्रेजी बोलने वाले टिकटॉकर्स के बीच खूब वायरल हुई. इस ऑडियो मेंजुगाड़ के काम करने के, जुगाड़ के फेल होने के, जुगाड़ की कोशिश के, हर तरह के वीडियोको जोड़ा गया.