सोशल मीडिया पर मेरठ के सौरभ राजपूत मामले पर अब अलग घिनौना काम हो रहा है. 'नीलेड्रम का खौफ', 'सीमेंट', 'बेवफा पत्नी', 'मुस्कान झूठी है' इन तमाम बातों कोदोहराकर जोक्स और रील्स बनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी कह रहे हैं किसी कीजान चली गई और लोग ऐसे चुटकुलों पर कैसे हंस रहे हैं? सोशल लिस्ट में आज इन्हींट्रेंड्स पर बात.