सोशल लिस्ट में आज बात किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की. Laapataa Ladies कोलेकर सोशल मीडिया पर तमाम दावे हुए. कहा गया कि ये फिल्म एक विदेशी फिल्म ‘बुर्कासिटी’ से चोरी की गई है. इससे पहले भी इस कहानी के ओरिजिनल ना होने के दावे किए गएथे. अनंत महादेवन ने फिल्म पर चोरी के आरोप लगाए थे. बवाल के बाद लोगों ने लापतालेडीज की तरफदारी भी की.