सोशल लिस्ट : किरण राव की ‘लापता लेडीज’ फिल्म‘ बुर्का सिटी’ की कॉपी? लोगों ने चोरी के आरोप लगाए
Laapataa Ladies पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.
सोशल लिस्ट में आज बात किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की. Laapataa Ladies को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम दावे हुए. कहा गया कि ये फिल्म एक विदेशी फिल्म ‘बुर्का सिटी’ से चोरी की गई है. इससे पहले भी इस कहानी के ओरिजिनल ना होने के दावे किए गए थे. अनंत महादेवन ने फिल्म पर चोरी के आरोप लगाए थे. बवाल के बाद लोगों ने लापता लेडीज की तरफदारी भी की.