‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशलमीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की,वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- 01.जानेंगे ट्रूइंडोलॉजी और आईपीएस डी रूपा के बीच ट्विटर पर चली जंग के बारे में 02. महीने के बीचमें पहली कमाई का ज़िक्र छिड़ा क्यों? 03. कच्ची मछली खाते श्रीलंकाई नेता की हरकत केपीछे की कहानी बतायेंगे 04. POTD में रामपुरी बाजी लोग के बारे में बताएंगे, जिनकीरामपुरिया बातें लोगों को हंसी का अटैक दे देती हैं