सोशल लिस्ट में आज बात ऑरी की. आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बना रहा Orry का नाम.ऑरी के वैष्णो देवी जाने के बाद सोशल मीडिया पर कथित पार्टी के वीडियोज आए. लोगोंने इल्जाम लगाया कि ऑरी ने एक पवित्र स्थान में शराब पीकर उनकी धार्मिक भावनाओं कोआहत किया है. मामला बढ़ा और FIR हो गई.लोग पॉलिटिक्स से भी जोड़ते दिखे.