सोशल लिस्ट में आज बात CID की. “CID वालों ने ACP के साथ अच्छा नहीं किया” लोगों नेSony के Instagram, X और Facebook पर ऐसा लिखा. हुआ यूं कि चैनल की तरफ़ से एकपोस्ट आया जिसमें बताया गया कि कैरेक्टर ACP प्रद्युमन अब इस दुनिया में नहीं रहा.लोग भावुक हुए, बवाल मचा तो Sony ने पोस्ट डिलीट कर दिया. फिर जब एक्टर ParthSamthaan के नए ACP बनने की खबर आई, तो लोग इस पर भी नाराज़ दिखे. सोशल मीडिया परभी काफी बातें लिखीं गईं.