सोशल लिस्ट में आज बात होगी बिग बॉस की. बिग बॉस शुरू हुआ और शुरू हो अगये विवाद.पहले लोगों ने रजत दलाल की वजह से मेकर्स को घेरा था अब शो में Aniruddhacharya काहिस्सा लेना भी विवादों में आ गया. पहले अनिरुद्धाचार्य के पुराने वीडियो वायरल हुएजहां वो दावा कर रहे थे कि वो बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. मामला बढ़नेपर अनिरुद्धाचार्य की तरफ़ से माफी का वीडियो भी आया.इसके साथ ही बात करेंगे सिंघम की. Singham Again का ट्रेलर आया. इस ट्रेलर के बादएक बार फिर से कॉप यूनिवर्स की बात चल पड़ी. इस यूनिवर्स की कमियों को दिखाता हुआ एकपोस्ट वायरल हुआ.