बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना सरकारी बंगला खाली करदिया है. वह अमेठी सीट से 2024 का आम चुनाव हार गई हैं. कांग्रेस के किशोरी लालशर्मा ने उन्हें हरा दिया है. उस समय यह काफी रोमांचक प्रतियोगिता थी. यहां इसवीडियो में अभिनव पांडे और अभिषेक त्रिपाठी विस्तार से चर्चा कर रहे हैं कि सांसदोंको बंगले कैसे आवंटित किए जाते हैं और हर सांसद को सरकारी बंगला क्यों नहीं मिलताहै.