सिगिरिया, सिंहगिरी श्रीलंका में स्थित एक प्राचीन रॉक फॉर्ट है. इसे लायन रॉक यालायन माउंटेन भी कहा जाता है. सिंहली कश्यप प्रथम ने शिखर पर कई एकड़ जमीन पर एकस्मारकीय शेर के आकार में एक महल का निर्माण किया, जिसका उद्देश्य उसके दुश्मनों केखिलाफ सुरक्षा करना था. देखिए वीडियो.