शरद जोशी. हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों में से एक. व्यंग्य की विधा में शरद जोशीने एक से बढ़कर एक रचनाएं दीं. शरद जोशी ने पत्र-पत्रिकाओं में व्यंग्य के लिएनिरंतर लेखन तो किया ही, साथ ही टीवी धारावाहिकों के लिए भी ख़ूब लिखा. आज शरद जोशीका जन्मदिन है. इबारत में आज सुनिए शरद जोशी के लिखे में से वो दस बातेंजिन्हें लोग आज भी याद करते हैं.