द्वारका में समंदर के अंदर जो दिखा, उसने एक वक्त के लिए डरा दिया
द्वारका के समुद्र के अंदर क्या दिखा?
ऐसा कहा जाता है कि गुजरात के द्वारका में द्वारिकाधीश की असली नगरी समुद्र में कहीं डूब गई थी. पिछले दिनों यह मुद्दा संसद में भी उठा था. लल्लनटॉप टीम के अभिनव पांडे और अमितेश कुमार गुजरात चुनाव के दौरान द्वारका गए थे जहां उन्होंने शिवराजपुर बीच पर स्कूबा डाइविंग की थी. उन्होंने समुद्र के अंदर क्या देखा? जानने के लिए देखें ये वीडियो.