संसद में आज: औवेसी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान पर बड़ी बात बोल दी!
औवेसी 'मैरिज एज बिल' का विरोध कर रहे थे.
Advertisement
आप देख रहे हैं हमारा खास शो-संसद में आज. इस शो में हम बताते हैं कि हमारे सांसदों ने संसद में कौनसे अहम मुद्दों पर चर्चा की, कौनसा बिल पास हुआ, काम हुआ भी या सिर्फ हंगामा ही चलता रहा. आज विपक्ष के विरोध के बीच चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 को आज राज्यसभा में विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. लोकसभा ने सोमवार को संक्षिप्त बहस के बाद विधेयक को पारित कर दिया. देखें वीडियो.