यूपी के पूर्व एडिशनल गृह सचिव अनवीश अवस्थी के रिटायरमेंट के चंद घंटों बाद राज्यके पावर कॉरिडोर्स में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. इस बीच जो सबसे ताकतवर नामउभरकर सामने आया, वो था संजय प्रसाद का. संजय प्रसाद, जो अब तक सीएम योगी के प्रमुखसचिव थे, को वो जिम्मेदारियां दी गईं जो अबतक अवनीश अवस्थी संभाल रहे थे. और इसी केसाथ संजय प्रसाद को यूपी का 'सबसे ताकतवर' अधिकारी कहा जाने लगा. देखिए वीडियो.