अप्रैल 2022 में माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता (Sandeep Maheshwari VsPrakhar Gupta) के बीच विवाद हुआ था. तब माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोडकिया था. उन्होंने कहा था कि करोड़ों भगवानों को मानने वाले लोग प्रॉब्लम क्रिएटरहैं. आगे कहा कि दुनिया में एक भगवान के कॉन्सेप्ट को मानने वाले लोग अपने हैं औरजो इसे नहीं मानते वो पराए हैं. साल 2020 में भी माहेश्वरी विवाद में रहे. जबउन्होंने स्कूलों में संस्कृत विषय को पढ़ाने को लेकर अपना बयान दिया था. इनविवादों को विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो-