चीन सीमा पर बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती करके बॉर्डर का उल्लंघन कर रहा है. वहयथास्थिति को बदलने का प्रयास कर रहा है. कोरोना के बावजूद हमारी जवाबी प्रतिक्रियामजबूत और दृढ़ थी. हजारों की संख्या में तैनात हमारे सैनिकों ने दुर्गम इलाकों मेंहमारी सीमाओं की रक्षा की है. सैनिक आज भी पूरी तत्परता के साथ सीमाओं की सुरक्षाटडे हैं.