पेट्स माने पालतू जानवर रखने का शौक बहुत लोगों को होता है. कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा,तोता... एंड द लिस्ट गोज ऑन. जानवरों से प्यार करने वालों से किसी को दिक्कत नहीं,लेकिन पालतू जानवर घर पर रखना चाहते हैं, तो कुछ चीज़ों का ध्यान रखना है बेहदज़रूरी! लेकिन क्यों? ताकि आप और आपके आसपास वालों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े.अचानक से ये बात क्यों? एक सेकंड ठहर कर सोचिए, एक जानवर कुछ हफ़्तों से काफी ट्रेंडकर रहा है. कारण कुछ बढ़िया नहीं है. कुछ समय से कुत्तों के आक्रामक होने या लोगोंको काटने की खबरें सामने आ रही हैं. लखनऊ में पिटबुल वाले वाकये के बाद ऐसी औरघटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. देखें वीडियो.