अलविदा रतन टाटा. नम आंखों के साथ देश के तमाम राजनेता, उद्योगपति उन्हें अंतिमविदाई देने पहुंचे. लेकिन सभी की आंखें व्हीलचेयर पर बैठीं 94 साल की इन महिला परटिक गईं. ये महिला कौन हैं? रतन टाटा से इनका क्या रिश्ता है. इन महिला का नामसिमोन टाटा है और ये रतन टाटा की सौतेली मां हैं. सिमोन का जन्म स्विट्ज़रलैंड मेंहुआ. साल 1953 में वो भारत घूमने आई थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात रतन टाटा के पितानेवल टाटा से हुई. उस वक्त नेवल टाटा तलाकशुदा थे. उनकी पहली शादी सूनी कमिसारीट सेहुई जो रतन टाटा की मां थीं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.