राहुल गांधी ने चेन्नई ट्रेन हादसे को लेकर किसकी जवाबदेही गिना दी
मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार शाम तमिलनाडु के कावरईपेट्टई में एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में करीब 19 लोग घायल हो गए.
Advertisement
मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार शाम तमिलनाडु के कावरईपेट्टई में एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में करीब 19 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह घटना चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कावराईपेट्टई सेक्शन पर रात करीब 8:30 बजे हुई. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि कई दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने के बाद भी सरकार कोई सबक नहीं सीख रही है. उन्होंने आगे लिखा कि इस सरकार को जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होंगे. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.