अजय मिश्रा ‘टेनी’. भाजपा नेता. वर्तमान में केंद्र में मंत्री. अजय मिश्रा ने कृषिकानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को धमकी भरे लहजे में बात कही थी. कहाजा रहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद लखीमपुर और आस-पास स्थितियां बिगड़ती चलीगईं. और इस क़दर हिंसक हो गईं. अजय मिश्रा कौन हैं? सांसद, विधायक, मंत्री बनने सेपहले का उनका कौन सा इतिहास है, जिसका वो दंभ भर रहे हैं? राज्य और केंद्र कीराजनीति में उनका क्या स्थान है, सब जानते हैं. देखिए वीडियो.