पीएम मोदी का दिया मुकुट मंदिर से चोरी, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को चिट्ठी में क्या लिखा?
बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद से अल्पसंख्यकों और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड पर है. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इसका ज़िक्र कर चुके हैं. मुकुट चोरी के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने मामले की निंदा की है.
Advertisement
सफेद शर्ट पहने ये शख्स. मंदिर में रखी मूर्ति के सामने से पहले तो पर्दा हटाता है. फिर सोने से बना देवी का मुकुट उठाता है. उसे जींस के पीछे खोंसता है और मंदिर से बाहर की तरफ निकल जाता है. ये वही मुकुट है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के मंदिर को भेंट में दिया था. घटना बांग्लादेश के ही सतखिरा के जेशोरेश्वरी मंदिर की है. सतखिरा बांग्लादेश का एक ज़िला है. 10 अक्टूबर को हर रोज़ की तरह पुजारी ने काली मंदिर में पूजा की. और फिर दरवाज़ा बंद कर चले गए. थोड़ी देर बाद जब मंदिर के सफाईकर्मी आए तो उन्होंने देखा कि देवी का मुकुट गायब है. मंदिर में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि मुकुट की चोरी हो चुकी है. देखें वीडियो.