पवन कल्याण का वायरल वीडियो. आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी के साथ कथित तौरपर हाथ मिलाने के आरोप में जगन रेड्डी की वाईएसआरसीपी कल्याण को ट्रोल कर रही है.वे उसे "पैकेज स्टार" के रूप में लेबल कर रहे थे. इस कमेंट पर गुस्साए पवन कल्याणने कहा, 'एक बार फिर आप मुझे 'पैकेज स्टार' कहते हैं, मैं आपको इन चप्पलों सेपीटूंगा. अक्षिता ने बताया कि इस कमेंट से पवन कल्याण को इतना गुस्सा क्यों आया.देखिए वीडियो.