Paris Olympics: भारतीय तीरंदाज ने विरोधी के बराबर स्कोर किया, फिर क्यों बाहर कर दिया गया? नियम जान लें
Paris Olympics 2024. मंगलवार को राउंड ऑफ-32 में धीरज ने चेक रिपब्लिक के एडम ली को 7-1 से हरा दिया और इसके साथ ही राउंड ऑफ-16 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया. यहां पर धीरज का सामना कनाडा के एरिक पीटर्स से हुआ.