आज के दी लल्लनटॉप शो बताएंगे कि ‘एक देश, एक चुनाव’ लागू करा पाना सरकार के लिएकितना चुनौतीपूर्ण या सुगम होगा? नंबर गेम और संविधान संशोधनों के लिहाज से 'एकदेश, एक चुनाव' के प्रस्ताव का क्या भविष्य है? साथ ही बात होगी कि इसे लागू करायाजाता है तो इसमें राज्यों की कहां और कितनी भूमिका होगी? इससे पहले देश में कौन-कौनसे बड़े चुनावी बदलाव हुए हैं?