6 दिसंबर, 1992. इतिहास की वो तारीख, जब अयोध्या में कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद ढहादी. इसी दिन राम जन्मभूमि पुलिस थाने में दो एफआईआर दर्ज हुईं. एफआईआर नंबर 197 औरएफआईआर नंबर 198. एफआईआर नंबर 197 अज्ञात कारसेवकों के खिलाफ हुई थी, जबकि एफआईआरनंबर 198 में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, अशोक सिंघल, विष्णुहरि डालमिया, गिरिराज किशोर, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा के नाम थे. अब इस मामलेमें कब क्या-क्या हुआ सिलसिलेवार तरीके से समझिए.