29 मार्च को म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ (Naypyidaw) के पास 5.1 तीव्रता का भूकंपआया. म्यांमार 24 घंटे पहले शुक्रवार को आए दो शक्तिशाली भूकंप के झटकों से नहींउबरा था और फिर भूकंप से राजधानी दहल गई. 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था.इससे म्यांमार में भारी तबाही मची थी. म्यांमार अब तक 1600 से ज्यादा लोग अपनी जानगंवा चुके हैं. USGS (यूएस जियोलॉजिकल सर्वे) के अनुसार यह भूकंप दोपहर करीब 2.50बजे आया. इसका केंद्र नेपीडॉ के आसपास था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. हालांकि इसभूकंप के कारण हुए नुकसान या हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.यह भूकंप उस क्षेत्र में आया जो पहले ही भूकंप से प्रभावित था. देखें वीडियो.