सोशल मीडिया पर बिबेक पंगेनी और सृजना सुवेदी की लव स्टोरी (Srijana Subedi-BibekPangeni Love Story) वायरल हो रही है. 2022 में बिबेक को ब्रेन ट्यूमर का पता लगाथा. उन्होंने बहादुरी से इस बीमारी का सामना किया. सृजना भी अपने पति के साथ हर पलखड़ी रही. आखिर में बिबेक कैंसर से यह जंग हार गए. वीडियो में देखिए दोनों की भावुककर देने वाली प्रेम कहानी.