दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश चुनाव कवर करने के लिएदी लल्लनटॉप की टीम मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंची. यहां ये नरेंद्र मोदी सरकार मेंकैबिनेट मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी की तरफ से चुनाव मैदान में हैं. टीम नेमुरैना में लोगों से बात की. वहां हमने लोगों से उनकी परेशानियां जानने की कोशिशकी. लोगों ने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.