मुख्तार अंसारी के जनाजे में बेकाबू हुई भीड़, जमकर लगे नारे
मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. मुख्तार के जनाजे में हजारों की तादाद में उसके समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान खूब नारेबाजी की गई है.
मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. जनाजे में मुख्तार के भाई सिगबतुल्ला अंसारी, अफजाल अंसारी और छोटा बेटा उमर अंसारी शामिल रहें. उसके बड़ा बेटा अब्बास जनाजे में शामिल नहीं हो सका क्योंकि उसे परोल नहीं मिल पाया. मुख्तार के जनाजे में हजारों की तादाद में उसके समर्थक मौजूद रहें. पुलिस ने समर्थकों को कब्रिस्तान के अंदर नहीं जाने दिया. सिर्फ मुख्तार के परिवार को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने की एंट्री मिली. .मुख्तार के जनाजे के दौरान वहां काफी अफरातफरी भी मची थी. भारी संख्या में लोग पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर रहे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे. इस खबर को विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.