'मोदी स्मार्ट व्यक्ति हैं...' डॉनल्ड ट्रंप ने पहले तारीफ की, फिर तंज कसते हुए चेतावनी दे डाली
दोनों देशों के बीच टैरिफ के मुद्दे पर चर्चा हो रही है. ट्रंप इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है.
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ की बात दोहराई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अच्छा दोस्त और एक स्मार्ट व्यक्ति (Donald Trump on PM Modi) बताया है. भारत-अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है. ट्रंप ने कहा कि इस वार्ता का सकारात्मक नतीजा निकलेगा. ट्रंप इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है. ट्रंप ने जवाब में रेसीप्रोकल टैरिफ की घोषणा की है. जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. देखें वीडियो.