असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के ख़िलाफ पड़ोसी राज्य मिजोरम में FIR दर्जहो गई है. उन पर हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. 26जुलाई को असम और मिजोरम की सीमा पर हुई हिंसक झड़प के संबंध में ये FIR दर्ज की गईहै. 26 जुलाई की शाम को असम और मिज़ोरम की पुलिस असम के कछार ज़िले मेंलैलापुर-वैरेंग्ते सीमा पर आपस में भिड़ गई थी. इस दौरान काफी गोलीबारी हुई. दोनोंतरफ से तमाम जवान घायल हुए. कुछ की जान भी चली गई. इसी के बाद से दोनों राज्यों केबीच सीमाओं को लेकर तनाव बना हुआ है. देखिए वीडियो.