बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्रीमायावती ने उत्तर प्रदेश बीएसपी के अध्यक्ष को बदल दिया है. मायावती ने भीम राजभरको यूपी बीएसपी का अध्यक्ष बनाया है. वो मुनकाद अली की जगह लेंगे. मायावती ने ट्वीटकर इस फैसले की जानकारी दी. राज्यसभा के पूर्व सदस्य मेरठ निवासी मुनकाद अली बसपाके प्रदेश अध्यक्ष थे. हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन 2017के मुकाबले कमजोर रहा है. उपचुनाव में बीएसपी सात विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फएक सीट पर दूसरे स्थान पर रही, जबकि 2017 में हुए आम चुनाव में इन सात में से तीनसीटों पर दूसरे स्थान पर थी. हालांकि बीएसपी इन सातों में से 2017 में भी कोई सीटजीत नहीं सकी थी. देखिए वीडियो.