PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लक्षद्वीप (Lakshadweep) दौरे के बाद मालदीव(Maldives) में विवाद शुरू हुआ. मालदीव के तीन मंत्रियों के बयान के बाद सोशलमीडिया पर मालदीव को बॉयकॉट किया जा रहा है. भारत में लोग मालदीव की जगह लक्षद्वीपजाने की वकालत कर रहे हैं. इस विवाद पर उन भारतीय पर्यटकों का क्या कहना हैजिन्होंने मालदीव में समय बिताया है? जानने के लिए वीडियो देखें.