लखनऊ में शादी के दौरान गुंदागर्दी, बाहर से घुसे लड़कों ने बारातियों को पीटा
उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में शादी के समारोह(Wedding) के दौरान गुंदागर्दी शुरु हो गई. शादी के बीच बाहर से आए लड़कों ने बारातियों के साथ मारपीट (Attack) की. यही नहीं लड़कों ने गोलियां दागी (Gunfire), बमबारी की. आरोप ये भी लग रहा कि पुलिस के सामने ये सब होता रहा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लखनऊ यूनिवर्सिटी से तक़रीबन डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित रामाधीन मैरिज हॉल. यहां 2 दिसंबर के रोज़ यहां एक शादी का कार्यक्रम था. लड़की वाले परिवार संग गेस्ट हाउस पहुंच चुके थे. हल्का फुलका नाश्ता शुरू हो गया था. शोर हुआ कि बारात आने वाली है. घड़ी में तक़रीबन 10 बज रहे होंगे. बारात IT चौराहे के पास से गुज़र रही थी. गेस्ट हाउस अब कुछ ही दूरी पर था. दुल्हन के घरवालों का कहना है कि बारात में घर की महिलाएं डांस कर रही थीं. तभी कुछ लड़के आकर वहां डांस करने लगे. उन्हें मना किया गया तो वो मारपीट करने लगे. इन लड़कों ने बारातियों के साथ मारपीट की. गोलियां दागी, बमबारी की. आरोप ये भी लग रहा कि पुलिस के सामने ये सब होता रहा. वो साथ ही सवाल भी पूछ रहे कि लड़कों के पास बंदूक कहां से आई? क्या है पूरा मामला देखिए वीडियो.