एमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक वेब सीरीज़ आ रही है. नाम है ‘द फैमिली मैन’. ये सीरीज़चर्चा में इसलिए है क्योंकि इसी से मनोज बाजपेयी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहेहैं. पहले ये सीरीज़ अक्षय खन्ना करने वाले थे. लेकिन उनके साथ मामला फिट नहीं होपाया और ये ऑफर चला आया मनोज के हिस्से. इस सीरीज़ की और क्या-क्या खास बातें हैंइंटरव्यू के दौरान पूरी टीम ने लल्लनटॉप के साथ साझा की.