मैटिनी शो: आमिर खान ने एक्टर कुणाल कपूर को ब्लैकमेल क्यों किया?
लल्लनटॉप अड्डे पर एक्टर कुणाल कपूर को सुनिए.
हम इस गुरुवार अपना मैटिनी शो का सेगमेंट भारत टॉकीज ला पाने में असमर्थ हैं. भारत टॉकीज की बजाय इस बार हम लल्लनटॉप अड्डे पर एक्टर कुणाल कपूर से बातचीत कर रहे हैं. हमने कोविड -19 से पहले भी कुणाल से एक्टर अली हाजी और डायरेक्टर वंदना कटारिया के साथ उनकी फिल्म नोबलमेन के बारे में बात की थी. इस इंटरव्यू में कुणाल उसपर भी बात कर रहे हैं. कुणाल कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे कि मीनाक्षी ए टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़, रंग दे बसंती, लागा चुनरी में दाग, आजा नचले जैसी फिल्मों में काम किया है. वे अक्स (2001) में राकेश ओमप्रकाश मेहरा के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं. कुणाल ने अपनी पहली फिल्म मीनाक्षी के बारे में बात की जिसमें तब्बू भी थीं. कुणाल कपूर हमें फिल्म सुपरहीरो डोगा के बारे में भी बताया जो डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ होनी है. पूरी बातचीत देखिए वीडियो में.