उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जिला स्तर पर जारी की जा रहीहै. हालांकि फाइनल लिस्ट 15 मार्च को जारी होगी. इसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारीकी जाएगी. अप्रैल तक गांव प्रधान चुन लिए जाने की संभावना है. इसी बहाने हम येजानने की कोशिश करते हैं कि गांव का प्रधान बनने की योग्यता क्या होती है? ग्रामप्रधानों का चुनाव कैसे होता है? उनका काम क्या होता है? उनके अधिकार क्या होतेहैं? प्रधान बनने पर विधायकों और सांसदों की तरह सैलरी मिलती है कि नहीं?. गांव केविकास के लिए उन्हें हर साल कितना फंड मिलता है? अगर किसी प्रधान को पांच साल काकार्यकाल पूरा होने के पहले हटाने की जरूरत आन पड़े तो कैसे हटा सकते हैं? देखिएवीडियो