इंडियन आर्मी की एक टुकड़ी इन दिनों अमेरिका में है. अमेरिकी सेना के साथ जॉइंट बेसलुइस, मैक्कार्ड में युद्धाभ्यास कर रही है. वहीं से एक वीडियो आया है. अमेरिकीसैनिकों के साथ भारतीय सैनिक एक गाना गाते हुए झूमते नजर आ रहे हैं. गाना कोईफिल्मी नहीं है. ये असम रेजिमेंट का मार्चिंग सांग है. इसके बोल हैं, बदलूराम काबदन ज़मीन के नीचे रहता है, हमें उसका राशन मिलता है.