कुछ दिन से ‘रामायण’ सीरियल के एक एक्टर फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहे हैं. पॉपुलरहोने की वजह है रामायण में इनके बहुत सारे रोल. कौन हैं ये? नाम है असलम खान.ट्विटर पर ज़ैग़म नाम के एक यूज़र ने लिखा – “यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण है. डीडीनेशनल पर रामायण को दिखाने के लिए धन्यवाद. मेरे पिता श्रीमान असलम खान मुख्यसपोर्टिंग रोल का हिस्सा रहे हैं. पूरी रामायण टीम को बहुत बहुत धन्यवाद.” बाकी बातबस इतनी सी नहीं है, पूरा वीडियो देखिए.