कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक आरोप के बाद भारत और कनाडा(India-Canada) के बीच तल्खी बढ़ गई है. और इस तल्खी की चर्चा दुनिया भर में हो रहीहै. दरअसल, ट्रूडो ने कनाडाई संसद में आरोप लगाया कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंहनिज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ हो सकता है. भारतीय राजनयिक पवन कुमार रायको निष्कासित कर दिया. फिर भारत ने इन आरोपों को 'बेतुका' बताते हुए खारिज किया.भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया और 5 दिन के भीतर देश छोड़ने केलिए कह दिया. दोनों देशों के बीच आई इस दरार को दुनिया भर की मीडिया प्रमुखता सेकवर कर रही है. अधिकतर मीडिया संस्थान इस झगड़े को अपनी वेबसाइट पर टॉप खबरों मेंरख रही है.