तेज प्रताप यादव और अनुजेश यादव पर करहल के इस गांव के लोगों ने क्या कहा?
Karhal से सपा ने Tej Pratap Yadav को और बीजेपी ने Anujesh Yadav को मैदान में उतारा है
Advertisement
उत्तर प्रदेश में करहल विधानसभा उपचुनाव तनावपूर्ण होता जा रहा है. इस सीट पर यादव परिवार और उपजातियों के बीच लड़ाई देखी जा रही है. यह सीट समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा तब खाली की गई थी. जब वह इस साल की शुरुआत में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने गए थे. उनके भतीजे Tej Pratap Yadav, जो कि मैनपुरी से पूर्व सांसद हैं, उनको इस बार Samajwadi Party
ने करहल से और बीजेपी ने Anujesh Yadav को मैदान में उतारा है. लल्लनटॉप चुनाव यात्रा करहल पहुंची. देखें वीडियो.