कानून प्रिया: कानून के बाद भी फिल्मों के गानों से लेकर पोस्टरों में कैसे परोसी जाती है अश्लीलता?
महिलाओं को अश्लील तरीक़े से दिखाने पर ये एक्ट है संविधान में
Advertisement
हमारे भारतीय दंड संहिता में अश्लीलता के संबंध में कानूनों के लिए एक अलग खंड है. इसमें कहा गया है कि महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित करना, या विज्ञापनों, पैम्फलेट, किताबों या ऐसे किसी भी तरह की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना जो कि आपत्तिजनक और अश्लील है, वो सब आईपीसी 292, 293 और 294 के तहत आएगा. लेकिन समस्या यह है कि कानून होने के बाद भी विज्ञापन, सिनेमा और आइटम सॉन्ग जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं को इस तरह से चित्रित किया जाता है. देखिए वीडियो.